¡Sorpréndeme!

LIC की इस सर्विस से मिलेगा यूजर्स को बड़ा फायदा, जानिए क्या है नई सर्विस | Good Returns

2022-12-05 2 Dailymotion

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी Life Insurance Corporation ने पॉलिसीधारकों के लिए नई सर्विस लॉन्च की है. एलआईसी (LIC) ने वॉट्सऐप सर्विस शुरू की है. इंश्योरेंस कंपनी की इस सुविधा से पॉलिसीधारकों को एलआईसी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, क्योंकि उनके सारे काम वॉट्सऐप के जरिए हो जाएंगे.आइए जानते हैं कि इसके लिए LIC की तरफ से क्या प्रकिया बनाई गई है और उसका इस्तेमाल कैसे संभव होगा? एलआईसी व्हाट्सएप सेवाओं का लाभ लेने के लिए जिन पॉलिसीधारकों ने एलआईसी पोर्टल पर अपनी पॉलिसी register की है, वे मोबाइल नंबर 8976862090 पर 'HI' लिखकर व्हाट्सएप पर इन सर्विसेज का यूज़ कर सकेंगे। बता दें, कंपनी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।

#LICplan #LICwhatsapp #LIC